- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Pics 'मोतियों का शहर'

गोलकुंडा : गोलकुंडा का पुराना किला राज्य की राजधानी के लिए अपर्याप्त सिद्ध हुआ, इसलिए लगभग 1591 में कुतुबशाही वंश में पाचवें मुहम्मद कुली कुतुबशाही ने पुराने गोलकुंडा से कुछ किलोमीटर दूर मूसा नदी के किनारे हैदराबाद नाम का नया शहर बनाया. यह शानदार इमारत कला की दृष्टि से काफी पसंद की जाती है. यह भी हैदराबाद के मशहूर इमारतों में है. सैलानियों की यह खास पसंदीदा जगह है. जहां वे खूब लुत्फ उठाते हैं.
Don't Miss